अबूझमाड़ के गुदाड़ी में नक्सलियों ने की पुलिस फोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग और कुकर बम से हमला : घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने की हैं ।

11/12/2022

नारायणपुर

आज डीआरजी एवम् सीएएफ का बल थाना ओरछा से प्रातः 8 बजे एरिया डॉमिनेशन में गुदाडी की ओर निकला था, कि गुदाडी से पहले नाले के पास  9 बजे 6 अज्ञात नक्सलियों ने सामने की तरफ चल रहे सेक्शन पर आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग किया, जवानों की सतर्कता व तत्परता से जवानों के द्वारा जवाबी फायरिंग किया गया, पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। घटनास्थल का सर्चिंग करने पर कुकर का टुकड़ा और 100 मीटर वायर बरामद हुआ है। पुलिस बल सुरक्षित है, सर्चिंग जारी है।

नारायणपुर मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर गुदाड़ी गांव की घटाना।

नक्सलियों का कायराना करतूत अबूझमाड़ में लगातार देखने को मिल रहा है आज जब पुलिस फोर्स एरिया डोमिनेशन पर निकली थी उस वक्त नक्सलियों ने पहले से नाले के पास एंबुश लगाकर पुलिस फोर्स का इंतजार कर रहे थे पुलिस फोर्स के आते ही बड़ी घटना की फिराक में थे इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने की है जवानों के सतर्कता से नुकसान होने से बचाया है और पूरे क्षेत्र में लगातार सर्चिंग चलती रहेगी।

Exit mobile version