जिला स्तरीय शक्ति दिवस मनाने एकजुट हुआ अखिल भारतीय हल्बा समाज..
नारायणपुर
अखिल भारतीय हल्बा समाज के तत्वाधान में मां देतेश्वरी के पावन धरा एवं ह्ल्बा समाज का प्रमुख गढ़ बड़ेडोंगर में पाँचो महासभा के द्वारा सर्वसम्मति से 26 दिसंबर 1998 में पारित निर्णयानुसार प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को ‘शक्ति दिवस’ पर्व मनाने का संकल्प लिया गया । तदनुसार नारायणपुर जिला के अन्तर्गत अखिल भारतीय हल्बा समाज के द्वारा शक्ति दिवस मनाने के लिए शीतला माता के प्रांगण में स्थित हल्बा समाज भवन में बैठक 10 दिसंबर को आहूत किया । शक्ति दिवस पर्व का शुभारंभ हल्बा समाज के आराध्य देवी मां दंतेश्वरी, मां शीतला, माता मावली, कोट गुड़िन माता, कंकालिन माता ,सोन कुवंर बाबा ,का रुढ़ि प्रथा एवं आदिवासी रिती रिवाज अनुसार पूजा पाठ के साथ किया जाएगा। इसके पश्चात हल्बा समाज का ध्वजारोहण कर पारंपरिक वेशभूषा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य ,धनकुल ,लोक गायन आदि आयोजित कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने हेतु सर्व समिति से निर्णय लिया गया।जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति का गठन, आयोजन समिति के, संरक्षक, श्री भोलाराम बघेल, श्री के एस कुंवर, डॉ दीपेश रावटे, श्री बलराम नामक श्री तीरथ कश्यप, श्री विश्वनाथ भोयर, श्रीमती बुधनबाई बेलसरिया, श्रीमती भारती देवी नाग श्रीमती संध्या पवार, श्रीमती सुनीता मांझी, श्रीमती वेदवती पात्र श्रीमती रशिला कश्यप, आदि के मार्गदर्शन में सर्व सम्मति से आयोजन समिति के *अध्यक्ष* पद हेतु श्री सदाराम ठाकुर, *सचिव* श्री वासुदेव भारद्वाज, सह सचिव श्री सकेश्वर रावटे, *उपाध्यक्ष* श्री कुंजलाल भंडारी, श्री हीरा सिंह देहारी श्री पिलानाथ धनेलिया, *कोषाध्यक्ष* श्री शंभूनाथ देहारी श्री किशोर आर्य श्री भागेश्वर पात्र , कार्यकारिणी सदस्य श्री संबल बेलसरिया, श्री सोमनाथ भोयर श्री विरेंद्र पुजारी श्री अभिमन्यु पात्र श्री महेन्द्र पुजारी श्री चंद्रकांत पात्र श्री कामता कश्यप श्री भगत देहारी श्री महेंद्र कश्यप का सर्वसम्मति से चयन किया गया।