धनोरा में विकासखंड स्तरीय जनससमया निवारण शिविर संपन्न
शिविर में मांग एवं समस्याओं से संबंधित 191 मिले, 87 आवेदनों का मौके पर किया गया निराकरण
नारायणपुर, 6 दिसम्बर 2022- कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर ग्रामीण अंचल की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आज नारायणपुर जिले के धनोरा ग्राम पंचायत में विकासखंड स्तरीय जनससमया निवारण शिविरि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे ने कहा कि इस जनससमया निवारण शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आप सभी की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना है। आप सभी इस शिविर में अपनी समस्याओं एवं मांगों को रखें ताकि इस पर कार्यवाही कर आपको सुविधा प्रदान की जा सके। इसकेे साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आप सभी के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। आप सभी आकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टॉलों में विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उसका लाभ उठायें। अवसर पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं मांगो के संबंध में आवेदन दिये। शिविर में कुल 191 मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन मिले, जिनमें से 87 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।