सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और एल्मिको के सहयोग से नारायणपुर में 90 दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरित


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और एल्मिको के सहयोग से नारायणपुर में 90 दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरित


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट लौह अयस्क खदान क्षेत्र में विगत दिनों आयोजित निःशुल्क परीक्षण शिविर में चयनित दिव्यांगजनों को आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर 2022 को ग्राम पंचायत माहका खेल मैदान, नारायणपुर में सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस शिविर में चिन्हांकित 126 दिव्यांगजनों को 340 आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किया जाना था। जिसमें से आज 90 दिव्यांगजनों ने सहायक उपकरण प्राप्त किये।


आज इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामवति रजनु नेताम एवं विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष, नारायणपुर श्रीमती सुनिता मांझी और समाज कल्याण विभाग, नारायणपुर के उप संचालक श्री विक्रम बहादुर, भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री एस शिवराजन और सहायक महाप्रबंधक (खदान) श्री सचिन रंगारी, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामड़े विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का एक मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम ‘भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम’ (एलिम्को) और समाज कल्याण विभाग, नारायणपुर, जिला निर्वाचन कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान के सहयोग से किया गया। इस आयोजन में कस्तुरबा गांधी विद्यालय बालिका आश्रम, बंगला पारा प्राथमिक शाला, मानसिक मंदबुद्धि विद्यालय, सुलेंगा, प्राथमिक शाला, सुलेंगा, कन्या आश्रम शाला, डुंगा के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विदित हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट लौह अयस्क खदान परियोजना क्षेत्र के नारायणपुर जिले में 17 से 19 अक्टूबर, 2022 तक दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन वनांचल क्षेत्र खोड़गांव एवं नारायणपुर जिला अस्पताल में किया गया था। इस शिविर में 126 दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को चिन्हांकित किया गया था और एल्मिको के सहयोग से इन्हें आवश्यक उपकरण तैयार कर प्रदान किए गए। आज इस समारोह में चिन्हांकित 126 में से 90 लाभान्वितों ने उपकरण प्राप्त किए।
शिविर में चयनित दिव्यांगजनों को एलिम्को के सहयोग से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ट्राईसायकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के लिए फोल्डिंग छड़ी, एम.एस.आई.ई.डी. किट, ट्राईपोड, टेट्रोपोड, सर्वाइकल कालर, नी बेस आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण नारायणपुर में किया गया।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के खदान विभाग के अजय यदु और उमेश लाठिया सहित समाज कल्याण विभाग, जिला निर्वाचन कार्यालय और सर्व शिक्षा अभियान के सदस्य उपस्थित थे। समारोह में उपकरण वितरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को उपहार वितरित किए गए।

Exit mobile version