नारायणपुर में पहली बार आयोजित हुआ संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता  

 

 

नारायणपुर में पहली बार आयोजित हुआ संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

 

बोरगांव के मदर टेरेसा विद्यालय ने जीता प्रथम का खिताब

 

नारायणपुर :-  जिले में पहली बार संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित किया गया ताइक्वांडो संघ के जिला पदाधिकारियों ने बताया प्रथम अंतर ओपन स्कूल बस्तर जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिनांक 27 नवंबर दिन रविवार को जिला मुख्यालय में संचालित विश्वदीप्ति विद्यालय में रखा गया था जिसमें 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे बोरगांव के मदर टेरेसा स्कूल पहला स्थान का खिताब जीता है वही दूसरे पायदान पर सुकमा जिले के खिलाड़ी रहे तथा तीसरे स्थान पर नारायणपुर के खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया, ज्ञात हो की तायक्वोंडो मार्शल आर्ट का एक कोरियाई रूप है, जिसमें पंचिंग और किकिंग तकनीकों की विशेषता है, जिसमें सिर की ऊंचाई वाली किक, स्पिनिंग जंप किक और फास्ट किकिंग तकनीक पर जोर दिया जाता है तायक्वोंडो एक पारंपरिक कोरियाई मार्शल आर्ट है, जिसका अर्थ है “लात मारने और मुक्का मारने का तरीका”। तायक्वोंडो में किया गया शारीरिक प्रशिक्षण उद्देश्यपूर्ण है और मानसिक आयुध के माध्यम से मन की शक्ति को बढ़ावा देता है

 

अतिथि के रूप में यह थे शामिल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सुनीता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में  अभिषेक बेनर्जी, वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र देहारी उपस्थित रहे, वहीं आयोजनकर्ता के रूप में विश्वदीप्ति विद्यालय के फादर जोमोन टी डी स्वरूप कुमार हरि, फारुख सर, जगजीवन साहू तथा रेफरी की भूमिका में नारायणपुर से बलराम पूरी थे इस कायक्रमों में अतिथियों ने बच्चों के खेल के फायदे भी बताए एवं बच्चों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

Exit mobile version