भारतीय क्रिकेट टीम के और क़रीब पहुँचता अबूझमाड़ का यश कुमार वड़दा विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी के लिए हुआ चयन
भारतीय क्रिकेट की मजबूत स्तंभ माने जाने वाली अंडर 16 की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता जिसे हम विजय मर्चेंट ट्रॉफी के नाम से जानते हैं जो बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाती है उस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी है जिसमे अपने शानदार प्रदर्शन के लिये यश कुमार वड़दा को छत्तीसगढ़ के लिये ओपनिंग करने अवसर मिलेगा यश को प्लेट ग्रुप एवं एलिट ग्रुप मैं उत्कृष्ट एवं ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के फल स्वरुप बोर्ड टीम में चयन हुआ है
भारतीय क्रिकेट के इतिहास मे दो मैचों में दो लगातार नाबाद तिहरा शतक लगाने वाले के पहले खिलाड़ी भी यश कुमार ही है यश एक ऐसे खिलाड़ी है जो भारतीय क्रिकेट का सुनहरा एक सुनहरा भविष्य हो सकते है
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम क्रिकेट टीम बड़ोदरा में 1 दिसंबर होने वाले विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी के लिये 27 दिसंबर रवाना होगी छत्तीसगढ़ का मुक़ाबला गुजरात, बिहार ,हैदराबाद ,मेघालय ,और आख़िरी मुक़ाबला देश में धरेलू क्रिकेट की सबसे मज़बूत टीमो में से एक दिल्ली के साथ होगा सभी मुक़ाबलो में बीसीसीआई के सेक्टरों की सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर से पैनी नज़र होती है वह खिलाड़ी की प्रदर्शन एवं प्रतिभा को भाँपते हुए खिलाड़ियों का चयन जाता है सभी अच्छे प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को इंडिया अण्डर 16 के बोर्ड कैम्प में बुलाया जाता है खिलाड़ियो के खेल को और निखारने के लिये सभी बोर्ड खिलाड़ियो को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में प्रशिक्षण के बाद इंडिया अण्डर 16 की टीम की घोषणा के बाद उनको अलग अलग देश के द्विपक्षीय सीरीज के लिये भेजा जाता बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट टूर्नामेंट इसलिए भी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्यों की इतिहास गवाह है की वर्तमान सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतम खिलाड़ी विजय मर्चेंट टूर्नामेंट से ही निकल कर आये है बीसीसीआई के जटिल और खिलाड़ियो के खेल को निखार देनी वाली चयन प्रणाली के कारण ही आज भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है
यश के सेलेशन में ज़िला क्रिकेट जिला संघ नारायणपुर और शर्मा क्रिकेट एकेडमी का एक विशेष सहयोग रहा जिसके कारण ही आज नारायणपुर जैसे अबुझमाड़ इलाक़े से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को लगातार कुछ वर्षों में हर आयु वर्ग में अनेक खिलाड़ी दिये है और आने वाले भविष्य में कुछ यश जैसे ऐसे खिलाड़ी रूपी पौधे तैयार हो रहे है जो आने वाले समय में निश्चित तौर पर खिलाड़ी के रूप में अपना अपने ज़िले अपने राज्य और अपने देश का नाम और रोशन करने के लिए उत्साहित हैं जिसका पूरा श्रय ज़िला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं कोच पुष्पेन्द्र शर्मा को जाता है