कांग्रेस नेता मोहन मरकाम के बयान को लेकर युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जलाया पुतला…

कांग्रेस नेता मोहन मरकाम के बयान को लेकर युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जलाया पुतला…

 

नारायणपुर:- भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा भाजपा के प्रत्याशी के चरित्र पर लगाये गये आरोप के ख़िलाफ़ युवा मोर्चा नारायणपुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर आरोप लगाया है की भाजपा के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के चरित्र हनन करने का प्रयास कर आदिवासी अस्मिता का मजाक बनाया है । जिसके विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला नारायणपुर के मंडल अध्यक्ष तेज प्रकाश अंगिरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माड़ीन चौक पर पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तेज प्रकाश अंगिरा ने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार आदिवासी समुदाय का मजाक बना रही है। तानाशाह व अराजक भूपेश सरकार के झूठ, फरेब, धोखा और प्रदेश भर में अपराध को बढ़ावा से जनता में भूपेश सरकार के प्रति गुस्सा है। जिससे भयभीत होकर कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर के विधानसभा उपचुनाव को घटिया रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी हार सामने देख भूपेश सरकार भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर झूठा व बेबुनियाद आरोप लगा रही है। भाजपा प्रत्याशी पर चारित्रिक आरोप लगाकर कांग्रेस आदिवासी अस्मिता का मजाक बना रही है। युवा मोर्चा भूपेश सरकार की इस घटिया राजनीति का घोर विरोध करती है। आज युवा मोर्चा ने इस विषय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है।

 

इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप जिला महामंत्री राकेश कावड़े अमित जोशी अशोक कुमार लीलेश कोंडो शांतु दुग्गा संत उसेंडी राम प्रसाद कुमेटी ललित नाग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version