रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर मे दिनांक 14 नवम्बर 2022 दिन सोमवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी। काफी मात्रा में बच्चे फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। कोई पंडित जवाहरलाल नेहरु जी बने तो कोई चंद्रशेखर आजाद। कोई अबुझमाड़िया की किरदार निभाया तो कोई पेन्सिल और रबर बना। एक बालक हनुमान जी बना तो दो बालिकायें लव-कुश बनी।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती पुष्पलता मांझी, वार्ड पार्षद, आश्रम वार्ड थी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बी पी गुप्ता जी, सेवानिवृत्त, बी आर सी अधिकारी, नारायणपुर थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने किया । इस मौके पर स्वामी अनुभवानन्दजी महाराज, सह-सचिव, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद, ब्र. पूर्णचैतन्य महाराज, ब्र. गोपालचैतन्य, विवेकानंद विद्यापीठ के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं लगभग 1100 विद्यार्थी उपस्थित थे।
नारायणपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम के मुख्यालय बेलुड़ स्थित रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के माध्यम से IDBI बैंक की ओर से हर साल गरीब मेधावी बालिकाओं को आर्थिक सहायता के रूप में स्कॉलरशिप दी जाती हैं। पिछले कुछ सालों से रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यापीठ की बालिकाओं को यह स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है।
आज बाल दिवस के कार्यक्रम में इस वर्ष के रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यापीठ में अध्ययनरत 15 अबूझमाड़ की गरीब एवं मेधावी बालिकाओं को यह स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है। चयनित 15 बालिकाओं में कक्षा 6वी से 8वी की 5 बालिकाओं को ₹5000/- करके दिया गया है। कक्षा 9वी एवं 10वी की 5 बालिकाओं को ₹ 7000/-प्रति बालिका एवं 11वी तथा 12वी की 5 बालिकाओं को ₹10,000/- करके प्रत्येक बालिका को प्रदान किया गया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के पुरस्कार जनता बुट हॉउस के ओर से श्री अभिजित जी ने प्रदान किया। साथ ही सभी बच्चों को चाकलेट भी बांटा गया।