आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा का प्रदर्शन भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने किया स्टेट हाइवे जाम आदिवासीयों के संवैधानिक अधिकारों को छीनने का काम कर रही भूपेश सरकार -केदार कश्यप

आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा का प्रदर्शन भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने किया स्टेट हाइवे जाम

 

आदिवासीयों के संवैधानिक अधिकारों को छीनने का काम कर रही भूपेश सरकार -केदार कश्यप

नारायणपुर – आदिवासियों के आरक्षण में कटौती से आक्रोशित भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने बुधवार को स्टेट हाईवे नारायणपुर गढ़बेंगाल चौक के पास चक्का जाम किया। भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ ने कहा अपने आप को आदिवासियों की हितैषी बताने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है। तब से आदिवासियों के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा उसी षड्यंत्र के तहत पिछले कुछ दिनों में लगभग 4 न्यायालय से ऐसे मामले आए है, जिसमें आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को छिना गया है, संवैधानिक अधिकारों को खत्म किया गया है। विगत 19 सितंबर को माननीय उच्च न्यायालय में इस सरकार के गलत रवैए सरकार की लापरवाही के कारण आरक्षण पर कटौती का निर्णय आया, उसी प्रकार विगत दिनों स्थानीय भर्ती पर रोक का आदेश इस सरकार ने जारी किया इसके अलावा पदोन्नति में आरक्षण सरकार ने रोक कर रखी है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने कहा है पदोन्नति में आरक्षण दिया जा सकता आप नया नियम बनाकर दे। लेकिन सरकार बीते 4 सालों में नया नियम नहीं बना पाई. 22 जनजातियों को 2017 में जब प्रदेश में हमारी सरकार थी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया था। वह मामला भी हाईकोर्ट में अपात्र घोषित है उस पर हो सरकार हाईकोर्ट में अपना स्पष्ट रुख नहीं रख पाई आज भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा इसलिए भूपेश सरकार के विरोध मे सड़क पर उतरने को मजबूर हुई छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है जहां आदिवासियों के संविधानिक अधिकारों में कटौती की रही जा आदिवासियों को आरक्षण को समाप्त किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम ने कहा कि पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार के दौरान आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था पर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बिते चार साल में आरक्षण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसका परिणाम आज सबके सामने हैं। यदि आरक्षण की मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय मे और उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन,नारायण मरकाम,रतन दुबे,सोनू कोर्राम,प्रताप मंडावी, मंगडू नुरेटी, संतनाथ उसेंडी, प्रेमनाथ उसेंडी, प्रभूलाल दुग्गा,सुकमन कचलाम, रामप्रसाद कुमेटी, शांतु दुग्गा, राकेश कावडे, चैतराम कुमेटी, बुधराम कोर्राम,गोपाल दुग्गा,मंगऊ कावड़े, मसिया नुरेटी, मोडाराम,लक्ष्न कांगे,सोमजी कावड़े, कुलेश्वर सलाम,बत्ते पोटाई,रानो पोटाई, बुधमती नुरेटी, केसर निषाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version