नारायणपुर पुलिस को बदनाम करने एवं मिडिया को भ्रमित कर लगाए जा रहे मनगड़त आरोप

 

 

नारायणपुर पुलिस को बदनाम करने एवं मिडिया को भ्रमित कर लगाए जा रहे मनगड़त आरोप

जमानत पर घूम रहे विशु मंडल कई गंभीर आरोप पर हुआ था गिरफ्तार

 

नारायणपुर:- नारायणपुर पुलिस को बदनाम करने एवं मिडिया को भ्रमित करने के लिये मनगड़त एवं बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी के एकपक्षीय कार्यवाही हेतु जिले से बहार कोण्डागांव जिले मे किया गया अंजना मण्डल एवं उसके पति विशु मण्डल द्वारा प्रेस कांफेस किया गया,दिनांक 30/10/2022 को श्रीमति अंजना मण्डल एवं उसके पति द्वारा नारायणपुर पुलिस को बदनाम करने एवं मिडिया को भ्रमित करने के उद्देश्य से बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी के एकपक्षीय अपनी बातो को रखने के लिये नारायणपुर थाना क्षेत्र के मामाले को लेकर कोण्डागांव जिले में किया गया अंजना मण्डल एवं उसके पति विशु मण्डल द्वारा किया गया प्रेस कान्फ्रेस विवादो में घिरता नजर आ रहा है जिसे मामले को लेकर अंजना मण्डल एवं उसके पति विशु मण्डल द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस किया गया है उक्त मामाले मे थाना नारायणपुर के अर्न्तगत नारायणपुर पुलिस द्वारा दिनांक 12/10/2022 को हि अ.क 164/2022 धारा 341, 354 (क). 354 (घ) 509 के अर्न्तगत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकिया अनुसार गिरफ्तार कर जमानतीय धारा होने से मुचलके पर जमानत दि गई है एवं प्रकिया अनुसार चालान न्यायलय में प्रस्तुत करने के प्रकिया चल रही है उसके उपरान्त भी नारायणपुर पुलिस को बदनाम करने एवं मिडिया को भ्रमित करने के उद्देश्य से नारायणपुर थाना क्षेत्र के मामाले को लेकर अन्य जिले कोण्डागांव मे प्रेस कान्फ्रेंस किया गया है ,चुकी प्रेस कान्फ्रेंस जिस महिला अंजान मण्डल द्वारा किया गया है उसके पति विशु मण्डल के विरूद्ध व्यवहार न्यायालय मे 01 आपराधिक मामला एवं 02 चेक बाउन्स के मामले एवं न्यायालय अनुविभागिय अधिकारी (रा.) नारायणपुर के समक्ष 03 से अधिक मामले लंबित है एवं थाना नारायणपुर मे भी बहुत सारे राशी गबन के मामले मे जांच चल रही है एवं अरोपी इनमे से एक मामले मे साक्षी है अतः साक्ष्य प्रभावित करने एवं एकपक्षीय अपनी बातो को रखने के लिये अंजना मण्डल एवं उसके पति विशु मण्डल द्वारा नारायणपुर पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है एवं मिडिया को भ्रमित कर रही है। अंजना मण्डल द्वारा पूर्व मे भी अन्य व्यक्तियो के विरूद्ध भी इस प्रकार के आरोप लगा चुकी है ।

 

ज्ञात हो कि थाना नारायणपुर के पुलिस अधिक्षक के कार्यप्रणाली के अनुसार ही उसके पदभार ग्रहण उपरान्त से वर्तमान तक किसी भी प्रकार की कोई बड़ी नक्सली घटना घटित नही हुई है एवं कुछ दिन पूर्व ही नारायणपुर पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन मे बड़े नक्सली लिडर को नक्सली हमले में मारा गया था।

 

 

उक्त मामले पर जब शिकायत प्राप्त हुई तत्काल मामले की विवेचना कर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जमानतीय धारा होने से मुचलके पर जमानत दी गई

तोपसिंह नवरंग,टीआई नारायणपुर

Exit mobile version