Narayanpur: जम्हरी बाजार में मिलती हैं ‘जहर मुक्त’ सब्जियां , जंगल से इकट्ठा किया और घर की बाड़ी में बिना रासायनिक खादो से उगाई गई सब्जियां और फलों की शहर में भारी मांग..
जम्हरी बाजार में मिलती हैं ‘जहर मुक्त’ सब्जियां
इन दुकानों पर मिलती हैं जैविक सब्जियां।
नारायणपुर। हममें से हर कोई हर दिन बाजार से कीटनाशक के छिड़काव वाली जहरीली सब्जियां खरीदता है। हम अपने खाने में हर दिन किसी न किसी रूप में जहर खा रहे हैं। इस जहर को कम करने के लिए शहर की जनता गांवों के छोटे किसान से जहर मुक्त सब्जियां खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।
हर शुक्रवार को इस बाजार में सैकड़ों लोग इन सब्जियों को खरीदने के लिए शहर से लगभग 13 किमी दूरी तय कर सब्जियां फल खरीद लाते हैं। इस बाजार की दुकान के अलावा जिले के अंदरुनी गांव के बाजार में जहर मुक्त रहित सब्जियां मिलती है। इन किसानो की सब्जी, अनाज और दालों की मांग रहती है, जिसे ये बाजारों में लाकर बिक्री किया करते हैं ।