आश्रम-छात्रावासों में दिवाली:  कलेक्टर की पहल पर बच्चो की चेहरों पर आयी मुस्‍कान, मिले पटाखे

आश्रम-छात्रावासों में दिवाली:

 

कलेक्टर की पहल पर बच्चो की चेहरों पर आयी मुस्‍कान, मिले पटाखे

नारायणपुर, 23 अक्टूबर, 2022- दीपावली के अवसर पर जिला प्रशासन नारायणपुर ने सराहनीय कार्य किया है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा ऐशे आश्रम एवं छात्रावास जन्हा के बच्चे दिवाली में घर नही जा पाये उनके आश्रम में दिया जलाने और पटाखे की व्यवस्था की गई हैं। आश्रम-छात्रावास के बच्चे घर दूर होने के कारण करीब 20 प्रतिशत बच्चे घर नही जा पाते। जिसको देखते हुए इन बच्चों के लिए आश्रम में ही दिवाली मनाने जिला प्रशासन द्वारा पटाखे की व्यवस्था की गई है। पटाखे मिलने से बच्चो की चेहरों पर मुस्‍कान नजर आई और वो काफी खुश दिखे। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि आश्रम-छात्रावास में अधीक्षको और केयर टेकर के द्वारा अपने निगरानी में ही पटाखे जलाने दें और मिलजुल कर हर्ष के साथ दीपावली का आनंद लें।

Exit mobile version