कोण्डागांव : मेषचार्ज के नाम पर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की अधीक्षिका पालकों से वसूल रही है हर माह पैसे

मेषचार्ज के नाम पर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की अधीक्षिका पालकों से वसूल रही है हर माह पैसे

नारायणपुर विधानसभा के अंदर आश्रम,छात्रावासों में भ्रष्टाचार चरम पर अधिकारी मौन-नरेंद्र नाग

 

नारायणपुर- आज आम आदमी पार्टी के लीडर नरेन्द्र नाग ने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रेस जारी कर कांग्रेस के राज मे विधायक चंदन कश्यप के क्षेत्र मे नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का मामला को सामने लाया है मर्दापाल छात्रावास में छात्रावास अधीक्षिका के द्वारा पोस्ट मेट्रिक छात्रवास में मेष के नाम पर राशि वसूली का मामला सामने आया है पता चला अधीक्षका 2012 से एक ही जगह पर जमी हुई है ओर तीन तीन छात्रावासो का संचालन कर रही इससे स्पष्ट पता चलता है कि अधीक्षका बीजेपी व काँग्रेस के लिये कितना महत्वपूर्ण है ऐसे ही सालो से आश्रम छात्रावासो मे जमे अधीक्षक से बच्चे शोषण का शिकार हो रहे है

पालको के शिकायत पर ये बात सामने आने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तत्काल छात्रावास पहुंच सच्चाई का पता लगाने मैडम से मुलाकात की गई। अधीक्षिका ने महंगाई का हवाला देते हुए स्पष्ट तौर पर हर माह पालकों से तीन-तीन सौ रूपये लेने की बात कही। जिससे आम आदमी पार्टी के नेता आक्रोशित होकर आज पालकों के साथ कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी के पास पहुंचे।आप नेताओं ने दोषी छात्रावास अधीक्षिका पर कार्यवाही करने तथा वसूली गयी राशि तत्काल वापस करने की मांग की।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग,शंकर नेताम,रमाशंकर पांडे,कांतिलाल पांडे, मनीष राठौर, रामलाल दुग्गा,सीता वड्डे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version