17 अक्टूबर से शुरू होगी अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों की खरीदी
कलेक्टर ने सभी तैयारियां समय पूर्व करने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 14 अक्टूबर 2022 – जिले में प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों के उपार्जन हेतु विपणन संघ (मार्कफेड) को उपार्जन एजेंसी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नकदी फसलों की खरीदी शासन की प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक दिये गये कार्यों को तय समय में पूरा करें। उन्होंने कहा कि उपार्जन हेतु प्रयुक्त होने वाले बारदानो के लिए स्टेनसिल एवं टैग का प्रारूप, स्टेनसिल एवं टैग की उपलब्धता व टैग प्रिंट की व्यवस्था निर्धारित तिथि के पूर्व कर ली जाये। इसके साथ ही उपार्जन केन्द्र में गुणवत्ता परीक्षण हेतु यंत्र, आवक, गेटपास रजिस्टर, किसान पंजीयन रजिस्टर, स्कंध पंजी जावक गेट रजिस्टर, पेटी कैश बुक इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। जिला विपणन अधिकारी श्री टीआर निशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मूंग एवं उड़द की उपार्जन अवधि 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर 2022 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि उड़द एवं मूंग की खरीदी 17 अक्टूब से 16 दिसम्बर तक की जायेगी। शासन द्वारा उड़द का समर्थन मूल्य 6600, मूंग का 7 हजार 755 रूपये निर्धारित किया गया है। वहीं अरहर की समर्थन मूल्य पर खरीदी 13 मार्च से 12 मई 2023 तक की जायेगी, जिसका समर्थन मूल्य राज्य सरकार द्वारा 6600 रूपये तय किया गया है।