नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी जयलाल उर्फ इमरान खान को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
नारायणपुर – नारायणपुर जिले के थाना एडका में एक नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज किए जाने के बाद थाना प्रभारी यमुनेश्वर जोशी ने टीम गठित कर दुष्कर्म के आरोपी जयलाल दुग्गा उर्फ इमरान खान पिता मुबारक खान को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया । आरोपी पर पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया । थाना प्रभारी यमुनेश्वर जोशी ने बताया कि
थाना एडका क्षेत्र में प्रार्थी द्वारा नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । आरोपी जयलाल दुग्गा ऊर्फ इमरान के द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया है जिस पर थाना एडका में अपराध कमांक 14 / 2022 धारा 376 भादवि 4 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर दुष्कर्म के आरोपी जयलाल दुग्गा ऊर्फ इमरान खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया । आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक यमुनेश्वर जोशी थाना प्रभारी एडका ,ASI मरापी C/463 मानसिंह वडडे , C 506 राकेश कुमेटी , C /808 लक्मीनाथ कोर्राम की अहम भूमिका रही है ।