जिला अस्पताल में मानसिक जांच एवं परामर्श शिविर का किया गया आयोजन

जिला अस्पताल में मानसिक जांच एवं परामर्श शिविर का किया गया आयोजन

 

शिविर में 104 मानसिक मरीजों की हुई जांच

नारायणपुर, 11 अक्टूबर 2022- . विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु सीएमएचओ डॉ टी आर कुंवर एवं सिविल सर्जन डॉ वीके भोयर सर के निर्देशन में जिला अस्पताल में बीते दिन मानसिक जांच एवं परामर्श हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 104 मानसिक मरीजों का जांच किया गया। साथ ही मरीजों में जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमएचओ डॉ कुंवर द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से लेते हुए उसके प्रति सजग एवं सतर्क रहने हेतु जिले वासियों से अपील किया गया।

मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत गिरी द्वारा मानसिक रोगों के लक्षण को पहचाने जैसे अनिद्रा, भूख ना लगना, व्यवहार में परिवर्तन, विचारों में परिवर्तन अनावश्यक बातचीत, कान में आवाज सुनाई देना, भूत प्रेत देखना, खुद से बात करना, अवसाद से ग्रसित रहना, आत्महत्या का विचार आना आदि लक्षण किसी को है तो जिला अस्पताल में छह नंबर ओपीडी स्पर्श क्लिनिक में ईलाज हेतु आने कहा गया। साथ ही स्कियाट्रिक सोशल वर्कर नेहा गिरी के द्वारा मरीजों को बिहेवियर थेरेपी के अंतर्गत योगा मेडिटेशन, अपनों के साथ समय व्यतीत करने, नशीले पदार्थों से दूरी बनाए रखने, रुचिपूर्ण कार्य करने हेतु सुझाव दिया गया। इस अवसर पर जीएनएम कालेज की छात्राओं द्वारा रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया, जिसे सीएमएचओ डॉ कुंवर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

एस.शुक्ल/राहुल/ 730

जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

नारायणपुर, 11 अक्टूबर 2022- जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर के स्थायी भवन परिसर सुपगाँव में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए आज फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जिसमे नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली शमिल हुए। विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार मंडल एवं अतिथि महोदय द्वारा पेड़ लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की श्रीमती अर्पणा राणा, आर. जी नायडू, श्रीकांत वर्मा, अनिल लोधी, अश्वनी पाण्डेय, रितेश तिवारी, प्रभा प्रसाद, हिना देवांगन, डीकेचरी साहू, तनूजा कश्यप, लोकेश एवं हिमांशु द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री मंडल ने कहा कि जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा।

Exit mobile version