रामकृष्ण मिशन आश्रम कॅरियर कॉउंसलिंग
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर में कक्षा 9वी से 12वी के लगभग 600 बच्चों के लिए दिनाँक 7 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को केरियर कॉउंसलिंग का कार्यक्रम रखा गया था। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के भूतपूर्व विद्यार्थी एवं CGPSC पास करके वर्तमान में महिला बाल संरक्षण विभाग में प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत श्री संजय पोटाई, ग्राम- इरकभट्टी ने बच्चों को अपने अपने केरियर में क्या क्या बन सकते हैं या कर सकते हैं सुंदर रूप इसका मार्गदर्शन बच्चों किया । रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य ने बच्चों से श्री संजय पोटाई का परिचय करवा दिया। बच्चे भी भविष्य के लिए अपना अपना कैरियर के संभावनाओं को जानकर खुश हुए। बच्चों के साथ विवेकानंद विद्यापीठ के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इस कैरियर कॉउंसलिंग में उपस्थित थे। श्री संजय पोटाई के साथ विवेकानंद विद्यापीठ के भूतपूर्व विद्यार्थी एवं वर्तमान CGPSC पास करके इनकम-टैक्स ऑफिसर के पद कार्यरत हैं श्री बूटियाराम कोर्राम भी उपस्थित थे।