विधानसभा स्तरीय मतदान केंद्र पदयात्रा का शुभारंभ ग्राम बिंजली से ।
नारायणपुर:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती अवसर पर 2 अक्टूबर से विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र में भारत जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत आज नारायणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र बिंजली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा के साथ ग्राम बिंजली स्कूल ग्राउंड में श्रमदान कर पदयात्रा की शुरुआत की ।
नारायणपुर ब्लॉक के ग्राम बिंजली से तेलसी चौक तक पदयात्रा किया गया एवं साथ जी मतदान केंद्र स्तर पर आमजनता के साथ जन-संवाद किया गया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को आमजनता तक पहुँचाया गया ।
” भारत जोड़ो पदयात्रा ” में नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व भारत जोड़ो यात्रा के जिला प्रभारी देवनाथ उसेण्डी के नेतृत्व में व नारायणपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि देवांगन के अगुवाई में पदयात्रा किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गजानंद पटेल, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, नगर पालिका नारायणपुर के उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाड, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोधन देवांगन, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय सलाम,ब्लॉक कांग्रेस नारायणपुर उपाध्यक्ष शब्बीर बडगुजर, युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक गांधी, दिगम्बर आमंड़े,बिजऊ कुमेटी, सुखदेव ध्रुव, लखमा दुग्गा, फागुराम , मससूराम, चंद्रप्रकाश, तोमेश, अर्जुन दुग्गा, सहित सैकड़ों कार्यकताओं की उपस्थिति रही।