कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलास्तरीय “भारत जोड़ो पदयात्रा “

नारायणपुर:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलास्तरीय “भारत जोड़ो पदयात्रा ” का शुभारंभ नारायणपुर जिला के ओरछा ब्लॉक के ओरछा से किया गया ।

” भारत जोड़ो पदयात्रा ” में नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व भारत जोड़ो यात्रा के जिला प्रभारी देवनाथ उसेण्डी एवं जनपत पंचायत नारायणपुर के अध्यक्ष पंडी राम वड्डे, ब्लॉककांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुड्डी कोर्राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कांग्रेस जनो ने गुदाडी, नदीपारा, बाजारपारा, आवासपारा, कॉलोनीपारा और बस स्टैंड में पदयात्रा कर समापन किया ।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुनीता सलाम, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मोती उसेण्डी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, कोहकामेटा ब्लॉक अध्यक्ष जयलाल नुरेटी, निलदई मानिकपुरी, कमली लेखाम, उमेश कर्मा,ललिता उसेण्डी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।भारत जोड़ो पदयात्रा के समापन पश्चात कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ओरछा के साप्ताहिक बाज़ार में मलेरिया परीक्षण केन्द्र का जायज़ा लिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मरीजो एवं उनके परिवार से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना एवम् माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री हाट बाज़ार योजना के तहत संचालित मोबाइल यूनिट में जाकर ग्रामीण जनों के साथ अपना भी स्वास्थ्य संबंधित परीक्षण कराया।

Exit mobile version