राज्य महिला आयोग अध्यक्षा द्वारा जिले के 2 प्रकरणों पर की गई सुनवाई प्रकरणों को किया गया नस्तीबद्ध

ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन के मध्य संवाद एवं सामंजस्य कायम हो- डॉ. किरण मयी नायक

राज्य महिला आयोग अध्यक्षा द्वारा जिले के 2 प्रकरणों पर की गई सुनवाई

प्रकरणों को किया गया नस्तीबद्ध

ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन के मध्य संवाद एवं सामंजस्य कायम हो- डॉ. किरण मयी नायक

नारायणपुर, 21 सितम्बर, 2022- जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्षा डॉ. श्रीमती किरण मयी नायक एवं अन्य दो सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा एवं अर्चना उपाध्याय द्वारा नारायणपुर जिले से प्राप्त महिलाओं से संबंधित 2 प्रकरणों की सुनवाई की गई एवं प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया गया। इन प्रकरणों मे मारपीट एवं दैहिक शोषण जैसे प्रकरण थे। शोषण के संबंधित प्रकरण में आवेदिका कुन्ती (बदला हुआ नाम) द्वारा अनावेदक कमलेश (बदला हुआ नाम) पर शादी का प्रलोभन देकर शोषण करने तथा एक अन्य मारपीट प्रकरण मे महिलाओं द्वारा पुलिस कैम्प के जवानों पर आरोप लगाये गये थे। प्रथम प्रकरण पर आयोग द्वारा मामले का कोर्ट मे लंबित होने की स्थिति पर विधि सम्मत कराये जाने की समझाईश दोनो पक्षों को दी गई साथ ही मारपीट के प्रकरण में भी पुलिस प्रशासन को ग्रामीण जनता के प्रति संवेदनशील तथा संवाद कायम करने की समझाईश देते हुए प्रकरण को कोर्ट में लंबित होने के कारण कार्यवाही करते हुए नस्तीबद्ध किया गया।

प्रकरणों की सुनवाई उपरांत आयोग की अध्यक्षा द्वारा मुख्य मंत्री महतारी न्याय रथ, मानव तस्करी रोकथाम कार्य स्थल में लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिशेध अधिनियम के अलावा महिला आयोग के कार्य क्षेत्र एवं सुनवाईयों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। साथ ही इस संबंध मंे लघु फिल्में भी उपस्थितों को दिखलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रविकांत ध्रुर्वे, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अजीत सिंह के अलावा जिले के प्रिंट एवं इलेक्टानिक मीडिया के प्रतिनिधीगण एवं संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version