कांग्रेस सरकार ने बिजली की दरे बढ़ाकर कर जनता के साथ किया धोखा -केदार कश्यप
लगातार बिजली दरे बढ़ने से जनता परेशान-केदार कश्यप
नारायणपुर-प्रदेश में बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट महंगी किये जाने पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने मीडिया को जारी बयान मे भुपेश सरकार पर निशाना साधते हुये कहा बिजली दरो मे वृद्धि से प्रदेश की जनता बुरी तरह परेशान है।वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।हर हाल मे कांग्रेस सरकार को ये बढ़ोतरी वापस लेना चाहिए कश्यप ने कहा बिजली बिल हाफ़ का वादा करके सत्ता पाने वाली कांग्रेस ने बिजली की दरे बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया। बीते पांच माह में 40 पैसे बिजली मंहगी की गयी है,मंहगी हुई बिजली का आर्थिक बोझ सीधे आम जनता पर पड़ रहा है | भुपेश सरकार ने पहले 10 पैसे व अब 30 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी है | जिससे प्रदेश की जनता को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा।केदार कश्यप ने कहा की प्रदेश मे केवल बिजली ही नही रेत,सीमेंट आदि की कीमत भी आसमान छू रही है। ऐसा इससे पहले कभी नही हुआ।जीवन भर की कमाई से पाई-पाई जोड़कर हर व्यक्ति एक घर बनाने का सपना देखता है।यह सरकार उस सपने पर भी कुठाराघात कर रही है।प्रदेश का हर वर्ग सरकार की कथनी व करनी से परेशान है हर तरफ अराजकता का माहौल निर्मित है।कश्यप ने आगे कहा की 2023 मे होने चुनाव मे प्रदेश की जनता लबरी भुपेश सरकार को कुर्सी से उतार इन्हे बाहर का रास्ता दिखाएगी।