बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला
नारायणपुर, 20 सितम्बर, 2022- जिला नारायणपुर में बुनियादी शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ बीते 12 सितंबर 2022 को किया गया था, जिसके तहत बीते 19 सितंबर को नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाऊंडेशन द्वारा सीएसीएस की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों के पठन-पाठन (हिंदी एवं गणित) के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करना है। कार्यशाला के माध्यम से सीएसीएस को अभियान के बारे में पूरी जानकारी देना था, जिससे अभियान को बेहतर रूप से संचालित किया जा सके तथा आने वाली समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से नारायणपुर ब्लॉक के सीएसीएस, मास्टर ट्रेनर के रूप में नारायण साहू, शकुंतला साहू तथा जिले में कार्यरत पिरामल फाऊंडेशन की टीम सेजल, यास्मीन, गुलजार, महेंद्र मिश्रा एवम केएल मसीह उपस्थित थे। इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति, निपुण भारत मिशन, एएसएआर सरल, मेरा योगदान एप की जानकारी दी गई।