स्काउट्स एवं गाइड्स बेसिक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने लगाई गाठें ध्वजशिष्टाचार,प्राथमिक उपचार सहित हाईक की दी गई जानकारी

 

स्काउट्स एवं गाइड्स बेसिक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने लगाई गाठें

ध्वजशिष्टाचार,प्राथमिक उपचार सहित हाईक की दी गई जानकारी

 

शिविर में ही मनाया गया जन्मदिन

नारायणपुर – भारत एवं स्काउट्स एवं गाइड्स संघ नारायणपुर द्वारा माहका इंडोर स्टेडियम नारायणपुर में स्काउट मास्टर, रोवर लीडर, गाइड कैप्टन एवं रेंजर लीडर का बेसिक प्रशिक्षण संचालित हो रहा है । इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के ओरछा एवं नारायणपुर विकासखंड के शिक्षक शिक्षिका बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्काउट गाइड की विभिन्न बारीकियों को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आए कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । इस प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक शिक्षिकाएं स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, प्रथम द्वितीय तथा तृतीय सोपान की गांठें, ध्वजशिष्टाचार, प्राथमिक उपचार, हाईक, दिशा ज्ञान, झंडे के ईशारे, हाथ एवं सिटी के संकेत सहित विभिन्न बारीकियों को सीख रहे हैं । प्रशिक्षण का पूर्ण रूप से आवासीय होने के प्रशिक्षण प्रदान कर रहे प्रशिक्षक ऋषिदेव सिंह स्काउट मास्टर के जन्मदिन को सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने धूमधाम से मनाया । इस प्रकार का आयोजन कर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पारिवारिक वातावरण का निर्माण एवं खुशियां मनाते हैं।

इस प्रशिक्षण शिविर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ से त्रिभूवन कुमार सिंह परिहार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट), वाजिद खान सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) बस्तर संभाग, भुवन लाल सिन्हा शिविर संचालक रोवर, उत्तरा मानिकपुरी शिविर संचालक रेंजर, दंतेश्वरी तिवारी शिविर संचालक गाइड एवं जिला संगठन आयुक्त नारायणपुर सुश्री किरण सिंह ठाकुर द्वारा शिविर संचालित किया जा रहा है । प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टी के एस परिहार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्काउट्स एवं गाइड्स शिक्षकों को जानकारी देते हुए बताया कि मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो हंसता है, इसलिए जीवन को हमेशा खुशनुमा बना कर रखें। स्काउट गाइड व्यक्ति स्वअनुशासित, प्रकृति प्रेमी एवं मितव्ययी बनाता है। इस प्रशिक्षण शिविर में शिविर संचालक मंडल के साथ प्रद्युम्न श्रीवास, अभिमन्यु कुंवर, ऋषिदेव सिंह, संगीता शोरी, रंजीता नुचार्य, ममता तारम, लक्ष्मी निषाद, महेश्वरी यादव, मनीष यादव, मोरत को मारें, कामता प्रसाद साहू सहित अन्य संचालकों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।

 

Exit mobile version