नारायणपुर: छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ सामुदायिक भवन निर्माण मामले में की शिक़ायत दर्ज

छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला शाखा-नारायणपुर पं.क्र.-245/2002 के द्वारा दिनांक 31/08/2022 को थाना नारायणपुर में शिक़ायत दर्ज कर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था कि सामुदायिक भवन निर्माण के लिये गौरवपथ रोड स्थित बंधुआ तालाब के पास व्यापारी संघ के नवनिर्मित भवन के समीप खाली जगह पर स्थल चयन कर चिन्हांकित स्थान पर दिनांक 30/07/2022 को तार से घेराबंदी की गई थी तथा उक्त स्थान पर आरक्षित स्थल का साईन बोर्ड संघ द्वारा लगाया गया था।

दिनांक 27/08/2022 को किसी अज्ञात आसामाजिक तत्वों के द्वारा संघ के द्वारा स्थापित आरक्षित स्थल के साईन बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया है जिससे छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला शाखा-नारायणपुर आहत है एवं पदाधिकारियों और सदस्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है तथा भविष्य में संघ की ओर से किसी बड़े आंदोलन की रूपरेखा बन सकती है।

संघ द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम , तहसीलदार और सर्व आदिवासी समाज जिला-नारायणपुर को प्रस्तुत ज्ञापन में आरक्षित स्थल से संघ के द्वारा स्थापित स्थल आरक्षित बोर्ड को उखाड़कर फेंकने वाले अज्ञात आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने निवेदन किया गया था।

तत्संबंध में दिनांक 17/09/2022, शनिवार को जिला शाखा के अध्यक्ष अशोक उसेंडी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना नारायणपुर में छ.ग.अजजा शासकीय सेवक विकास संघ नारायणपुर के पदाधिकारियों द्वारा बयान दर्ज कराया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु मांग की गई है।

उक्त कार्यवाही के दौरान जिला महासचिव भागेश्वर पात्र,सचिव हरेश ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य माखन पात्र,जिवेन्द्र ठाकुर, कन्हैया उईके, भूपेन्द्र कुमेटी,लोकेश मरकाम, ब्लॉक इकाई नारायणपुर के अध्यक्ष अमर सिंह नाग, उपाध्यक्ष मंगलू उसेंडी एवं सदस्य राजेश नाग,उमेश कश्यप, राकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version