
नारायणपुर: बड़ी उलटफेर युवा मोर्चा बीजेपी, कांग्रेस, सरपंच सहित क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने आम आदमी पार्टी से जुड़े।
नए सदस्यों के स्वागत में शहर के हर मुख्य चौक-चौराहे में फूटे फटाखे,भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे लड़ाई-नरेंद्र नाग जिलाध्यक्ष नारायणपुर
नारायणपुर- आज छत्तीसगढ़ आप आदमी पार्टी के साउथ जॉन प्रभारी राकेश शॉ, समीर खान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,हरेश चक्रधारी प्रदेश सह कोषाध्यक्ष, स्टेट आब्जर्वर संतराम सलाम,जिलाध्यक्ष नारायणपुर नरेंद्र नाग के समक्ष युवा नेता मनीष राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। जिसमे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र से आये लोग शामिल थे। आपको बता दें मनीष राठौर और उनकी पूरी युथ टीम का वर्ष 2014 तक युवा कांग्रेस और नारायणपुर की राजनीति में बड़ा दखल हुआ करता था। वर्ष 2019 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भी उनकी टीम ने 7 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी उतारे और चुनाव में कांग्रेस- भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी,जिसमे 7 में से 3 वार्डों में उनके प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे। जिससे नगरपालिका में हार-जीत का पूरा समीकरण बदल गया था। जिससे स्पष्ट है, आने वाले समय मे नारायणपुर की राजनीति में हलचल तेज होने वाली है। आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से सरपंच कुल्हाडगांव मुन्नी वड्डे,सरपंच चांदागांव सीता वड्डे, शहर के युवा प्रितम सिंह ध्रुव,डैनी सेन, हेमंत सोनवानी,अनूप वर्मा,राजेंदर सिंह,अतुल नेताम,अभिमन्यु बघेल,जसप्रीत सिंह, मो.इलियास, आरिफ खान,अमृत सरकार,खेमू साहू,गुरप्रीत सिंह, रघु भारती, लोकेश नेताम,डोमेश यादव, विकास बंजारे सहित सैकड़ों युवा शामिल थे।
भाजयुमो को बड़ा झटका
युवा मोर्चा नारायणपुर के तीन पदाधिकारियों हेमंत सोनवानी जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, राजेंदर सिंह शहर महामंत्री भाजयुमो, अनूप वर्मा शहर महामंत्री भाजयुमो सहित खेमू साहू ने आम आदमी पार्टी से जुड़कर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा को बड़ा झटका दिया है। ये सभी ऐसे चेहरे हैं,जो जिले के युवाओं के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं। ऐसे में स्पष्ट है,कि आने वाले समय में और भी युवा इस पार्टी से जुड़ते नजर आएंगे।
राजनीतिक विकल्प नही,समस्याओं का समाधान है,आप- राकेश शॉ
दिल्ली से आये छत्तीसगढ़ आप के साउथ जॉन प्रभारी राकेश शॉ ने पार्टी
के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप पार्टी राजनीतिक विकल्प नही बल्कि देश की हर समस्या का समाधान है। दिल्ली और पंजाब की तरह ही हम सब को मिलकर छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है।