नारायणपुर : पुलिस का एक थाना झारा गरीब बच्चों में जगा रहा शिक्षा की लौ, वर्दी का फर्ज निभाने के बाद लगाते हैं पाठशाला

नारायणपुर : पुलिस का एक थाना झारा गरीब बच्चों में जगा रहा शिक्षा की लौ, वर्दी का फर्ज निभाने के बाद लगाते हैं पाठशाला

नारायणपुर – ऐसा ही काम थाना झारा पुलिस के सिपाही इन दिनों झारा थाना परिसर में कर रहे है जो आसपास के गांव के गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा दे रहा है। वह रोजाना 20  से अधिक बच्चों के अंदर शिक्षा की अलख जगा रहा है।

झारा पुलिस थाना नक्सल गढ़ के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित थाना में से एक है जहां बड़े-बड़े नक्सली घटना हो चुका है। इस इलाके में नक्सलियों का अक्सर मौजूदगी होने का पता चलता है।

थाना प्रभारी सखाराम मंडावी ने बताया झारा थाना क्षेत्र के बच्चों को गणित और इंग्लिश की शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है मैं स्वयं बच्चों को गणित पढ़ाता हूं साथ में हमारे जवान इंग्लिश और अन्य विषय को यहां पढ़ाते है।

हमारे साथ ड्यूटी कर रहे हैं आइटीबीपी के जवान भी बच्चों में अच्छी शिक्षा जगे इसके लिए कई अलग-अलग प्रकार से बच्चों को पढ़ाया जाता है।

हमारे वरिष्ठ अधिकारी एसपी श्री सदानंद कुमार सर के मार्गदर्शन पर यह कार्यक्रम करवाया जा रहा है जो की इस क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों में एक नया जोश जगेगी ।

 

 

 

 

Exit mobile version