नारायणपुर: युवाओं का छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार – अमित भद्र

 

राजीव युवा मितान क्लब की ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई संपन्न

युवाओं का छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार – अमित भद्र

नारायणपुर – जनपद पंचायत के सभाकक्ष में राजीव युवा मितान क्लब के प्रत्येक अध्यक्ष सचिवों और कोषाध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से क्लब के बैंक खाता खोलने के संबंध में चर्चा की गई और आने वाले समय में राजीव युवा मितान क्लब के कार्यों के क्रियान्वयन के संबंध में रणनीति बनाई गई।

चर्चा के दौरान जनपद पंचायत सीईओ घनश्याम जांगड़े ने कहा की जल्द से जल्द क्लब के सदस्य और पदाधिकारी सक्रिय होकर अपने अपने पंचायत के बैंक खाते खुलवा लें ताकि राजीव युवा मितान क्लब के कार्यों की गतिविधि जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके।

राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक अमित भद्र ने प्रत्येक क्लब के अध्यक्षों व पदाधिकारियों से चर्चा की और गत दिवस मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी के साथ हुए चर्चा के विषय वस्तु को सभी के सामने रखा और योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी।

राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की जिला स्तरीय प्रशिक्षण 9 सितंबर को जिला पंचायत में होना है।

बैठक के दौरान जनपद सीईओ श्री घनश्याम जांगड़े जिला राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक अमित भद्र , डिकेश्वर साहू खेल विभाग, युवा मितान के सदस्य सुश्री गंगा शोरी, दीपक गांधी, जय वट्टी, लालू कोर्राम, सुकमन कोर्राम, महेश कश्यप, एवं जनपद के अन्य अधिकार के साथ राजीव युवा मितान क्लब के ब्लाक स्तर पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version