नारायणपुर: रामकृष्ण मिशन में हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस
नारायणपुर – रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंजुश्री चेरपा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, जिला- नारायणपुर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता पूज्य स्वामी अनुभवानन्द जी महाराज, सह-सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम ने किया है। इस मौके पर विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द, उप-प्राचार्य ब्र. अद्वितीयचैतन्य, ब्र. पूर्णचैतन्य एवं ब्र. गोपालचैतन्य उपस्थित थे। विवेकानंद विद्यापीठ के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ में आश्रम के अन्य कर्मचारी वृन्द उपस्थित थे। आश्रम के छात्रावास में अध्ययनरत लगभग 11 सौ बालक-बालिकायें इस कार्यक्रम में भाग लिया।
बच्चों द्वारा सबसे पहले सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को फूल देकर स्वागत किया गया। कक्षा 11वी एवं 12वी के बालकों द्वारा गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुभारंभ हुई। कार्यक्रम के स्वागत भाषण प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द महाराज ने दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राचार्य श्री घनश्याम दास साहू सर ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बच्चों को किस प्रकार अपने गुरु को सम्मान करना चाहिए यह बतायी। साथ शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में श्री देवेंद्र दुबे जी ने अपनी अनुभव को साझा करते हुए बच्चों को सुंदर कविता के माध्यम से बच्चों के जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।
अध्यक्षीय भाषण में स्वामी अनुभवानंद जी ने बच्चों को अनुशासित होना तथा किस प्रकार डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अपने जीवन में गुरुजनों को सम्मान करते थे और शिक्षक भी अपने जीवन में किस प्रकार समर्पित होकर कार्य करना चाहिए इत्यादि बताया। बच्चों द्वारा समापन में गुरु के सम्मान में भजन गाया गया।