पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने किया नारायणपुर मे विराजमान भगवान गणेश किया दर्शन
नारायणपुर-पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने शहर के नयापारा ,बसस्टैंड,माड़िन चौक,ग्राम भुरवाल के पंडालो मे विराजमान गणेश भगवान की प्रतिमा का दर्शन कर जिले सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,गौतम गोलछा,रतन दुबे,संजय नंदी,जयप्रकाश शर्मा,मरण शील,प्रताप मंडावी,कमलजीत सिंह आहुजा,मंगडू नूरेटी,सुदीप झा,दसरु उसेंडी,सागर साहू,मनोज चालकी,अभिषेक झा,सोमजी कावडे,नरेंद्र मेश्राम,रजमन कौर्राम,निलेश बघेल,बिट्टू अंगीरा,अनिता कुरेटी, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।