नारायणपुर : विषेश पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया बेरोजगार युवाओं को विषेश भर्ती के तहत तृतीय एव चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदो पर सीधी भर्ती करने, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

अबुझमाड़िया समाज का प्रतिनिधिमंडल विषेश पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया बेरोजगार युवाओं को विषेश भर्ती के तहत तृतीय एव चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदो पर सीधी भर्ती करने  कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

नारायणपुर – ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार “विशेष पिछड़ी जनजातियों” के शिक्षित पात्र युवाओं को जिलेवार सूची के अनुसार कुल संख्या 378 को जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर अबूझमाड़िया युवाओं को उनकी पात्रता अनुसार जिले में सीधी भर्ती किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी परिपेक्ष्य में अबूझमाड़िया समाज कलेक्टर से मुलाकात किया। विचार विमर्श के बाद कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त नारायणपुर  के द्वारा जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

अबूझमाड़िया समाज अध्यक्ष श्री राजू वरदा ,  मुंची उईके, उमेश कर्मा, बालसिंह कोवाची, दशरू नुरेटी, रजनी गोटा, अध्यक्ष ज.पं. ओरछा- मालती नुरेटी, अध्यक्ष अबूझमाड़ अभिकरण -कमली लेकाम, जिला सदस्य- रनो पोटाई, जनपद सदस्य- रानू कुमेटी, मंगडू नुरेटी,  मानू उसेंडी, संगीता वरदा, सरस्वती उसेंडी, राजेश आहका, विष्णु गोटा, महेश्वरी कोवाची, रैनु नुरेटी आदि.. उपस्थित रहें।

Exit mobile version