एसपी सदानंद कुमार की पहल पर खोड़गाव में कराया तीन-दिवसीय व्हालीबाल खेल प्रतियोगिता संपन्न , भंरडा थाना ने संभाला कार्यक्रम की कमान , खिलाड़ी बोले बहुत सालों बाद हमारे क्षेत्र में बड़ी कार्यक्रम हुआ है।

 

एसपी सदानंद कुमार की पहल पर खोड़गाव में कराया तीन-दिवसीय व्हालीबाल खेल प्रतियोगिता संपन्न , भंरडा थाना ने संभाला कार्यक्रम की कमान , खिलाड़ी बोले बहुत सालों बाद हमारे क्षेत्र में बड़ी कार्यक्रम हुआ है।

नारायणपुर – पुलिस प्रशासन द्वारा थाना भरण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खोड़गांव में दिनांक 26.08.022 को त्रि-दिवसीय व्हालीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसकाआज दिनांक 20.08.022 को समापन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में थाना क्षेत्र के बालक वर्ग में कुल 20 टीमों एवं महिला वर्ग में 02 टीमों ने भाग लिया। पुरूष वर्ग में 04 टीम ग्राम करलखा, कनेरा, खोड़गांव A और गुरिया जगह बनाई थी जिसमें से प्रथम स्थान करलखा, द्वितीय स्थान कनेरा एवं तृतीय स्थान खोड़गांव A ने प्राप्त किया।

उसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम स्थान खोड़गाव एवं द्वितीय स्थान खड़कगाव ने प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम करलखा को शील्ड, मेडल, 11000.00 (ग्यारह हजार) रु नगद एवं एक व्हालीबाल व नेट, तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कनेरा की टीम को शील्ड, मेडल, 7000.00 (सात हजार) रु नगद एवं एक व्हालीबाल व नेट, इसीप्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खोड़गांव की टीम को शील्ड,मेडल, 5000.00 (पाँच हजार) रु नगद एवं एक व्हालीबाल व नेट, तथा महिला वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खोड़गांव की टीम को 1100.00(ग्यारह सौ) रु. नगद एवं एक नग व्हालीबाल व नेट तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खड़कागांव की टीम को 500.00(पांच सौ) रु. एवं एक नग व्हालीबाल का पुरुष्कार एवं बेस्ट डिफेंडर अर्जुन दुग्ग खोड़गाव, बेस्ट सर्विसर रायसिंह कौडो करलखा, बेस्ट ब्लॉकर गजेंद्र सिंह कनेरा, बेस्ट शैलेन्द्र करलखा एवं रेफरी लोगों को भी सान्तावना पुरुष्कार दिया गया। उक्त व्हालीबाल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुष्कर शर्मा IPS(अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर), विशेष अतिथि लौकेश बंसल(अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नारायणपुर), प्रहलाद कुमार साहू थाना प्रभारी भरण्डा, PRO राहुल सिंह, अंधारी सलाम(सरपंच करलखा), बुधराम दुग्गा (ग्राम पटेल खोड़गांव) ओमप्रकाश उसेण्डी(अध्यक्ष खेल समिति खोड़गांव), अर्जुन दुग्गा(उपाध्यक्ष खेल समिति खोड़गांव) एवं खेल समिति खोड़गांव के सभी सदस्य गण, अमित भद्र नारायणपुर, जय वट्टी नारायणपुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण व थाना भरण्डा क्षेत्र के सभी ग्रामीणजन, उपस्थित रहे।

Exit mobile version