नारायणपुर : DNK वार्ड में फिटनेस जिम का हुआ शुभारम्भ, विधायक चंदन कश्यप ने फीता काटकर की शुरुआत

नगर पालिका के DNK वार्ड में फिटनेस जिम का हुआ शुभारम्भ

 

स्थानीय विधायक  चंदन कश्यप ने फीता काटकर की शुरुआत

नारायणपुर का पहला AC फिटनेस जीम, युवा पार्षद अमित भद्र के पहल से हुआ सम्भव

 

नारायणपुर _ नगर पालिका परिषद डी एन के ओ स्वस्थ शरीर में सुखी जीवन का सार है,अगर शारीरिक कष्ट दूर रहेगा तो मन भी प्रसन्न रहेगा। आज इसी कथन को सार्थक करते हुए DNK वार्ड क्रमांक 2 में नगर पालिक अध्यक्ष सुनीता मांझी व पार्षद श्री अमित भद्र जी के निधि से अपने वार्डवासियों के लिए सर्वसुविधा युक्त AC फिटनेस जिम का हस्तशिप्ल बोर्ड के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप जी के करकमलों से शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन के पश्चात श्री चंदन कश्यप के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कसरत कर जिम का अवलोकन किया।

 

DNK वार्डवासी नए जिम को लेकर काफी उत्साहित हैं साथ ही जिम सर्वसुविधायुक्त सुसज्जित होने के साथ साथ पूरी तरह वातानुकूलित है।नारायणपुर का पहला AC जिम DNK वार्ड वासियों को आज समर्पित किया गया जो को निःशुल्क है।

 

विधायक कश्यप ने नए जिम के लिए वार्डवासियों को बधाई दी वार्डवासियों ने विधायक चंदन के साथ साथ नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल और वार्ड के लाडले पार्षद अमित भद्र का आभार जताया।

 

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबति रजनु नेताम,प्रदेश महामंत्री रजनु नेताम,वरिष्ठ कांग्रेसी शिव कुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधि अजय,सोनातन भद्र, देशमुख,ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन,एल्डरमैन गजानंद पटेल, पार्षद ममता राठौर, रघु मानिकपुरी, संजय रॉय,स्पोट सेल प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष राव,शबीर खान,प्रदेश सचिव जय वट्टी,आई.टी.सेल अध्यक्ष दीपक गांधी,एनएसयूआईवविजय सलाम,सेफ मेमन, कुणाल उइके,प्रतिमा ठाकुर,दिगम्बर, अर्जुन दुग्गा व सभी डीएनके के बंग समाज अध्यक्ष कार्तिक नंदी, विपुल सरकार, नितेश गोश्यवामी, जगदीश नाथ, विकास नाथ, राजेश, वरिष्ट शंकर शील, युवा साथी मिथुन नंदी, सुजीत नाथ,पप्पू हलदार, अरमान भद्र, , खुशी नंदी, कुकी, रविंद्र नाथ, सुजीत मलिक, अजय राय, तुसार पाल, आकाश भद्र, निखिल, दिनेश, विशाल भद्र, सतीश राय, व जनप्रतिनिधिगढ़ व कांग्रेस के सभी कार्यकर्तागढ़ वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version