रावघाट से जुड़ा नारायणपुर का भविष्य , रोजगार के अवसर खुलने से खदान क्षेत्र के युवाओं के चेहरे में खुशियां तो वही कुछ महिलाएं नाराज

 

रावघाट प्रभावित गांव के प्रमुखों और युवाओ ने पूजा पाठ करके माइनिंग गाड़ी को किया रवाना

ट्रेनिंग प्राप्त 15 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

 

रावघाट संघर्ष समिति का माईन्स शुरू न करने का प्रयास हुआ असफल, इस बार महिलाओं को किया आगे

 

ग्रामवासियों और युवाओ की सहमति से रावघाट परियोजना अन्ततः खुला

 

नारायणपुर 24 अगस्त, 2022- वर्षों के इंतजार के बाद आखिर में लौह अयस्क निकालने की रावघाट परियोजना खुल गया। रावघाट प्रभावित गांव के प्रमुखों एवं युवाओ ने पूजापाठ कर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीते दिनों आपसी सहमति से संघर्ष समिति द्वारा लगाएं बैरियर को पूजा पाठ करके तोड़ा और पुनः बैरियर लगाने आये रावघाट संघर्ष समिति के बैरियर को लगाने नही दिया और आग के हवाले कर दिया। आज 2 गाड़ी निकालने के ग्राम प्रमुखों में जोश देखने को मिला और जय जयकारा लगाए। खोड़गांव के सरपंच बिसेल नाग, केरलापाल सरपंच शान्तु दुग्गा, कलरखा सरपंच अधारी सलाम, खड़का गांव सरपंच अंकालू दुग्गा, सुलेंगा सरपंच रमेश नैग्स खोड़गाव के पटेल बुधराम दुग्गा, गायता बुधराम मुख्य महाप्रबन्धक श्री समीर स्वरूप, महा प्रबन्धक श्री एसपी मण्डावी, सहायक जनरल मैनेजर श्री सचिन रंगारी, माईन्स को कॉर्डिनेटर श्री उमेश लाटिया उपस्थित थे। सभी सरपंच, युवाओं ने एक दूसरे को बधाई देते हुए हर्ष जाहिर की। रावघाट संघर्ष समिति का माईन्स रोकने का एक और प्रयास असफल हुआ इस बार महिलाओं को संघर्ष समिति ने आगे किया।

 

प्रभावित गांव के सभी ग्रामीण चाहते थे कि यह परियोजना चालू हो और युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी हो आज अंततः चालू हो गया। भिलाई स्टील प्लांट के लिए आक्सीजन की भूमिका निभाने वाले रावघाट परियोजना को शुरू कराना इतना आसान नहीं था, ग्रामवासियों के सपोर्ट से यह परियोजना शुरू हुई। 15 ट्रेंनिंग प्राप्त युवाओ को आज नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

 

नारायणपुर क्षेत्र के खनन प्रभावितों का कहना विरोध का सवाल ही नहीं, हम सब एक हैं

 

 

रावघाट परियोजना को विरोध के चलते फिलहाल रोक दिया गया था नारायणपुर क्षेत्र के खनन प्रभावित ग्रामवासियों का कहना है कि संघर्ष समिति को भगाकर यह माईन्स शुरू किया गया। बाहरी लोगों के विरोध के कारण यह परियोजना रुका हुआ था अब विरोध का सवाल ही नहीं ,हम सब एक हैं। हमारे क्षेत्र में विकास और युवाओ को रोजगार मिलना शुरू हो गया है जिसके कारण बाहरी लोग तिलमिलाए हुए हैं। यह परियोजना शुरू होने से हमारे गांव तथा हमारे जिले का लाभ अब होगा।

 

रावघाट से जुड़ा नारायणपुर का भविष्य , रोजगार के अवसर खुलने से खदान क्षेत्र के युवाओं के चेहरे में खुशियां तो वही कुछ महिलाएं नाराज

भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के साथ ही छत्तीसगढ़ सहित दुर्ग जिला एवं भिलाई का विकास शुरू हुआ। आज भिलाई में तमाम सुविधाओ के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के सारे साधन उपलब्ध है। रावघाट से नारायणपुर क्षेत्र के लोगों का भविष्य जुड़ा हुआ है, यूं कहें तो नारायणपुर अब मिनी भिलाई बन जायेगा।

क्षेत्र युवाओं का कहना है हमारे क्षेत्र में रोजगार के साधन नहीं होने से यहां के युवा पलायन के लिए मजबूर है पलायन करने  बोर गाड़ी, फैक्ट्रियां और बधुआ मजदूर रहकर सालों साल घर से बाहर रह कर जीवन यापन करते हैं । रावघाट माइंस खुले से सबसे पहले हमारी सबसे बड़ी परेशानी रोजगार की समस्या खत्म हो जाएगी हमको दूसरे प्रदेश में जाकर काम की तलाश करना नहीं पड़ेगा हमको हमारे गांव में रोजगार मिलेगा।

गांव के सरपंच पंच कोटवार गायता और  महिलाओं का कहना है क्षेत्र में खदान खोलने से पूरे क्षेत्र का विकास होगा रोड पुलिया शिक्षा अच्छी अस्पताल और हमारे बच्चों को अच्छी नौकरी पाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्स बनने के लिए शिक्षा और ट्रेनिंग , इंजनियरी  के क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी।

वही गांव में रहने वाले कुछ महिलाएं इस खदान के खुलने का विरोध भी कर रहे थे , उनका कहना है खदान खुलने से हमारा फसल खराब होगा आसपास में गंदगी या खेलेगी पहले उसका इंतजाम करें सरकार यह कहना है गांव की कुछ महिलाओं का उसके बाद माइंस खोलें। गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने महिलाओं को समझाने की बहुत कोशिश कर रहे थे कुछ समय बाद रोड से हट गए

BSP  भिलाई से पहुंचे रावघाट माइंस के आला अधिकारियों ने माइंस खुलने के समर्थन में आए ग्रामीणों और बेरोजगार युवाओं के साथ माइंस चालू करवाने के लिए खदान में जाकर खदान की पूजा कर खदान से मॉल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई और खदान चालू रखने की बात कही

वही बीएसपी अधिकारियों का कहना है क्षेत्र के मांगों को गंभीरता पूर्वक लिया जा रहा है जितने भी मांगे हैं सभी मांगों को पूरा किया जाएगा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर चालू करवाया गया है यह काम लगातार होनी चाहिए ।

 

Exit mobile version