नारायणपुर- छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से नारायणपुर जिले में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम ग्राम पंचायत बिंजली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । नारायणपुर जिला वन मंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित वन महोत्सव में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर देवनाथ उसेण्डी, विशिष्ट अतिथि कृषि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नासिने एवं अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग राजेन्द्र कुलदीप सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ने कहा कि पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण को हमारे दैनिक जीवन के महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने पेड़ पौधौ के महत्व को बताया, पेड़ हमारे जीवन मे कितना महत्वपूर्ण है यह बच्चो को भी बताया । नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को याद करते हुऐ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को प्रतिज्ञा दिलाते हुए बताया कि आज के दिन को सदभावना दिवस के रूप में मनाना हैं ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ कृषि महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि पेड़ किसी के दुश्मन नही होते बल्कि वह आपको हमेशा आपके अच्छे दोस्त रहंगे जो हमे फूल-फल, छाया व लकड़ी देते रहेंगे इसलिए इन्हें सहज कर रखना हमारी जिम्मेदारी हैं।
कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य दीपक देवांगन, वन विभाग के रेंजर, शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिका,वन विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं शाला के समस्त विद्यार्थियों उपस्थित रहें।