नारायणपुर – छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के द्वारा आहुत 22 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी के संबंध में नवीन तहसील मुख्यालय छोटेड़ोगर में फेडरेशन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया
फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. दीपेश रावटे, के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में छोटेडोगर क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी संघों के सदस्यों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी के संबंध में फेडरेशन को अवगत कराया गया और छोटेड़ोगर तहसील की सक्रिय सहभागिता के लिए आश्वस्त भी किया। जिला संयोजक ने बताया कि दिनांक 22 अगस्त से प्रारंभ हो रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के स्वाभिमान और एकजुटता का महापर्व है और इसमें सभी संगठन के साथियों को अपना शत-प्रतिशत योगदान देना है । जिला संयोजक डॉ. रावटे ने यह भी कहा कि इस आंदोलन को राज्य के 91 मान्यता प्राप्त संगठनों ने अपना समर्थन दिया है इसलिए हमें अपने दो सूत्रीय मांगों के लिए एकजुटता होकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना है संबधी जोर देते हुए कर्मचारी / अधिकारियों से अपील किया गया ।
इस बैठक को फेडरेशन के आर.एल.बघेल महामंत्री कन्हैया उइके, देवेन्द्र देवांगन, मंगलूराम उसेंडी ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन फेडरेशन के सलाहकार नितेश जैन ने किया आज की इस बैठक में छोटेड़ोगर क्षेत्र के कांतिकारी साथी क्रमशः श्री बी.पी. नायक, जी.आर कश्यप, सुककन उसेंडी. जी.एस.नायक, मंगडू सलाम, शिव भोयर, शंभू फुटान, चैतन बेलसरिया, सनउ मंडावी, सी. के. कर्मा, जी.के. नाग, महेन्द्र मरकाम, गोरेलाल पोटाई, तथा हमारे मातृशक्ति सरिता यादव, दीना मजुमदार, उआबत्ती, प्रेमबती कोर्राम, रमशीला निषाद सहित कई सदस्यों ने चढ़-बढ़कर भाग लिया, अंत में बैठक में उपस्थित कर्मचारी एवं अधिकारियों का आभार प्रकट बी पी नायक के द्वारा किया गया।