कृष्ण कुंज में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और नई पीढ़ी में पेड़ों की महत्ता बढ़ाने की जा रही अनूठी पहल

नारायणपुर जिले में कृष्ण कुंज में लगाए गए औषधि, छायादार और फलदार पौधे

कृष्ण कुंज में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और नई पीढ़ी में पेड़ों की महत्ता बढ़ाने की जा रही अनूठी पहल

नगरपालिका क्षेत्र में कृष्ण कुंज में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामवती नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने लगाए पौधे

नारायणपुर, 19 अगस्त, 2022 जिले में कृष्ण कुंज में आज पौधरोपण करते हुए जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जिलेवासियों की ओर से साधुवाद किया कि लोगों में हरियाली के प्रति जागरूकता लाने और उपयोगी पौधो के संरक्षण के लिए कृष्ण कुंज विकसित किए जा रहे हैं। ज़िले रामकृष्ण मिशन आईटीआई के निकट में कुल 2.5 एकड़ में 400 औषधि, छायादार और फलदार पौधे आज लगाए जा रहे। उन्होंने साथ ही जिलेवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं भी दी। ज्ञात हो जिले में 2.5 एकड़ की भूमि में यह कृष्ण कुंज विकसित किया जा रहा है। यहां वन विभाग द्वारा पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती नेताम कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश ध्रुव, वनमण्डलाधिकारी श्री थेजश शेखर, जनप्रतिनिधियों में श्री रजनू नेताम, श्री रतन दुबे, श्री गुड्डू राव, श्री प्रताप मण्डावी के अलावा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। अतिथियों ने इस मौके पर आशा व्यक्त की कि इससे नई पीढ़ी में पेड़ों की महत्ता, पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक समझ को बेहतर तरीके से विकसित करने में मदद मिलेगी । ज्ञात हो आज यहां कृष्ण कुंज में विभिन्न प्रजाति के 250 पौधे लगाए गए। पौधरोपण करके जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा उत्साह के साथ किया गया।

Exit mobile version