छोटेडोंगर में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जिले की 39 टीमें दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभा का जौहर
नारायणपुर/ छोटेडोंगर
जिले में खेल प्रतिभा को निखारने और खिलाड़ियों को आगे ले जाने के उद्देश्य से मांउटेन मूवर्स के तत्वावधान में 11 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन छोटेडोंगर के अटल खेल मैदान में किया गया। जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर ग्राम छोटेडोंगर में बुधवार को अटल खेल मैदान में जिला पंचायत सदस्य भागेश्वरी मांझी , सरपंच हरिराम मांझी व जनपद सदस्य ममिता मांझी की उपस्थिति में खेल का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में स्थानिक छोटेडोंगर,अबुझमाड़,जाटलूर, धनोरा सहित जिले की 39 टीमें भाग ले रही है प्रतियोगिता में विजेता टीम को 35 हजार रुपए नगद व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद प्रदान किया जाएगा वहीं आयोजन समिति द्वारा कई आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच गढपारा और मुण्डाटिकरा के मध्य खेला गया जिसमें गढ़पारा की टीम 2-0 से विजय हासिल की ।