थाना नरायणपुर में तीन दुकानों में हुये चोरी का खुलासा          

थाना नरायणपुर में तीन दुकानों में हुये चोरी का खुलासा

         

थाना नारायणपुर अपराध क्रमांक 135/22,135/22,119/22 *अपराध क्रमांक 129/22 धारा 457,380

नारायणपुर पुलिस     विवरण-इस प्रकार है की दिनांक 01/07/22 को प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार सिंह पिता महंत सींग निवासी नारायणपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनाँक 30/6/22 से 01/07/22 की दरम्यानी रात्रि को जगदीश मंदिर के पास संचालित डी के मोबाइल का सञ्चालन करता है जो उक्त दिनाँक को अपने दुकान को रात्रि में बंद करके घर गया था दूसरे दिन आने पर दुकान का टाला टूटा हुआ था तथा दुकान से कई मोबाइल को अज्ञात चोर चोरी क्र लिया है की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया था विवेचn के दौरान प्रकरड में एक विधि से संघर्ष रत बालक जो रामकृष्ण मिशिन आश्रम में पढाई करता है को पूछताछ करने पर अपने अन्य दोस्त क साथ उक्त घटना को रात्रि में आश्रम से भागकर घटना क़ो अंजाम देना स्वीकार किया तथा उसके कब्जे से 04 नग मोबाइल को जप्त किया गया जाकर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया प्रकरड में एक विधि से संघर्ष रत बालक को गिरफ्तार किया गया है

अपराध क्रमांक -134/22 धारा 457/380 भा द वि* *विवरण* = इस प्रकार है की प्रार्थी पवन कोर्राम पिता लहर सिंह कोर्राम निवासी नारायणपुर द्वारा दिनांक 15/08/22 को थाना आकर रीपोर्ट किए की वह मनीष सोनी के तहसीलपारा स्थित सी ए चार्टड अकाउंट दुकान में काम करता है जो दिनांक 09/8/22 को अपने दुकान को काम के बाद में बंद करके घर गया था जो दिनांक 10/8/22 सुबह दुकान खोलने पर दुकान का टाला टूटा हुआ था तथा दुकान से एक नग ऐच पी कंपनी का लैपटॉप को चोरी कर लिया है सुचना पर रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान 03 विधि से संघर्षरत बालक जो रामकृष्ण मिशन आश्रम में पढ़ते थे तथा रत में निकल कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे उक्त बालको से लैपटॉप को जप्त कर माननीय किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किया गया

 

अपराध क्रमांक 135/22 धारा 457/380 भा द वि विवरड = इस प्रकार है की प्रार्थी विष्णु नंदी पिता खगेन्द्र नंदी निवासी नरायणपुर जो बाखरू पारा मैं रोड में किराना दुकान का सञ्चालन करता है दिनांक 13 तारीख को दुकान बंद करने के बाद अपने घर गया था जो सुबह आने पर दुकान खोलने पर दुकान के पीछे हिस्से का खिड़की का जाली काटकर गल्ले में रखे रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर लिया है की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान 3 विधि से संगर्ष रत बालक को पूछताछ करने पर उक्त घटना को अंजाम देना तथा उनके पास से चोरी के रकम में से 750 रूपये को जप्त क्र माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

उक्त तीनो प्रकरण को अंजाम देने में 04 विधि से संघर्ष रत बालक है जिसमे 03 अभिरक्षा में लिया गया है 01 kका पता तलाश जारी है

Exit mobile version