हाथों में तिरंगा झंडा लिए स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए प्रतिभागी

हाथों में तिरंगा झंडा लिए स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए प्रतिभागी

नारायणपुर, 14 अगस्त, 2022-स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला नारायणपुर द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ एवं तिरंगा रैली आयोजित की गई भारी बारिश के बीच परेड ग्राउंड मैदान से पुराना बस स्टैंड से जय स्तंभ चौक होते हुए स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया जिसके साथ ही तिरंगा रैली एवं साइकिल रैली भी आयोजित की गई इस दौड़ में लगभग 450 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें छात्रावासों तथा स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री देवनाथ उसेंडी जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर रहे जिन्होंने हरी झंडी के साथ स्वतंत्रता दौड़ एवं तिरंगा रैली की शुरुआत की इस आयोजन में मुख्य अतिथि के साथ श्री जी पी देवांगन मनी वड्डे रामसाय वड्डे डीकेश्वर साहू श्रीमती लता नाग श्री एके फारुकी देवेंद्र सिन्हा एवं समस्त पीटीआई स्थानीय स्कूलों की शिक्षक स्थानी छात्रावासों के अधीक्षक तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस आयोजन में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप कैप प्रदान किया गया तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया अंत में खेल विभाग जिला नारायणपुर द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आभार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई।

Exit mobile version