बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल, माहराबेड़ा के बदहाल खराब रोड़ में आमदई लोह माइंस का मालवाहक ट्रक फंसा।

बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल, माहराबेड़ा के बदहाल खराब रोड़ में आमदई लोह माइंस का मालवाहक ट्रक फंसा।

नारायणपुर- जिले में हो रही बारिश ने नारायणपुर ओरछा मार्ग में जगह-जगह रोड़ उखड़ने एवं गढ्ढे होने की पोल खोल दी है। सड़क की हालत खस्ता है. गढ्ढों के पास संतुलन बिगड़ने से वाहन चालक घायल हो रहे हैं। गढ्ढों की काम चलाऊ मरम्मत से लोगों की परेशानी कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। आज रविवार को नारायपणुर ओरछा मुख्य मार्ग के ग्राम माहरा बेड़ा के पास खराब सड़क व कीचड़ होने से आमदाई से निकली ओवरलोड मालवाहक ट्रक फस गया। बता दे कि नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के आमदाई खदान से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों से कच्चा लोहा परिवहन किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टरों का आना जाना लगा रहता है। जिससे सड़क का हालत कई स्थानों पर खराब हो चुकी है,सड़क की मरम्मत न होने से क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खबर लिखे जाने तक ट्रक खराब रोड़ के कीचड़ में फंसा रहा,ट्रक को निकालने प्रयास किया जा रहा था।

Exit mobile version