नारायणपुर पुलिस की उपलब्धि; बीडीएस टीम ने 10-10 किलो वजनी 02 नग जिन्दा क्लेमोर पाईप बम रिकवर करके किया नष्ट

 

 

नारायणपुर पुलिस की उपलब्धि; बीडीएस टीम ने 10-10 किलो वजनी 02 नग जिन्दा क्लेमोर पाईप बम रिकवर करके किया नष्ट

 

 

आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) के निर्देशानुसार आज दिनांक 05.08.2022 के प्रातः 09.00 बजे निरीक्षक श्री आकाश मसीह के हमराह में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी आर.ओ.पी. एवं रोड डिमाईनिंग ड्यूटी हेतु थाना कोहकामेटा से ग्राम कुंदला की ओर रवाना किया गया था। थाना कोहकामेटा से 1.5 किमी. उत्तर पश्चिम दिशा में सड़क किनारे टेकरी के पास ग्राम कोहकामेटा में संदिग्ध अवस्था में कपड़े के नीचे कुछ सामान रखा हुआ दिखा, जिसे जवानों द्वारा चिन्हांकित कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार को दी गई, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी श्री सदानंद कुमार ने बीडीएस टीम को मौके पर रवाना किया। निर्देश प्राप्त कर बीडीएस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और चिन्हांकित स्थल से 02 नग जिन्दा क्लेमोर पाईप बम बरामद किया जिसका वजन लगभग 10-10 किलो था। इसके साथ लगभग 10 मीटर लुज वॉयर व बॉस का बना 01 नग स्वीच भी बरामद किया तथा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार मौके पर ही नष्ट किया गया।

Exit mobile version