आदिवासी दिवस मनाने के लिए तैयारी बैठक ,9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर मनाएंगे विश्व आदिवासी दिव
नारायणपुर – 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए शहर के pwd रेस्ट हाउस में समाज के लोगों की बैठक हुई। इसमें समाजजनों ने चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। प्रशासन से रैली व सभा में सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की जाएगी , जानकारी देते हुए बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पूरे जिले में मनाया जाएगा। परेड ग्राउंड से इसकी शुरूआत होगी। जिला मुख्यालय पर 9 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसकी तैयारी के लिए समाजजनों की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें तय किय गया कि रैली सुबह 11.30 बजे रैली निकाली जाएगी। इसमें पूरे जिले से आए समाज के हजारों लोग शामिल होंगे।