बेलगांव नाला के बाढ़ बहा व्यक्ति 10 दिन बाद कुरूषनार क्षेत्र में मृत्यु मिला

बेलगांव नाला के बाढ़ बहा व्यक्ति 10 दिन बाद कुरूषनार क्षेत्र में मृत्यु मिला

कुकड़ाझोर थाना पुलिस द्वारा मिली जानकारी

नारायणपुर: विषयांकित के संबध में लेख कि दिनांक 24.07.2022 को सूचक रामलाल मण्डावी पिता स्व० श्री जयराम मण्डावी उम्र 58 वर्ष जाति गांडा साकिन बेलगांव थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर हमराह ग्राम कोटवार रामेश्वर मण्डावी, ग्रामीण नरेश कुमार पट्टावी के थाना उपस्थित आकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल दिनांक 23.07.2022 को सुबह करीबन 09:00 बजे मेरा बड़ा भाई हीरालाल मण्डावी पिता स्व० श्री जयराम मण्डावी उम्र 62 वर्ष जाति गांडा सा० बेलगांव घर से मवेशियों को लेकर बेलगांव नाला मरहान तरफ चराने गया था कि करीब दोपहर 03:30 बजे कोटवार रामेश्वर मण्डावी की बेटी कु० ममता मण्डावी मोबाईल फोन से मेरे घर के मोबाईल में फोन कर बतायी कि बड़े पापा (हीरालाल मण्डावी) कहीं नहीं दिख रहे हैं। उनका कपड़ा एवं सामान नदी किनारे पड़ा है। गाय-बैल नदी के उस पार कोचवाही तरफ पार हो गये हैं, गोटा भैया ऐसे बता रहें हैं कि सूचना पाकर मैं, घटना स्थल कुमेटी मरहान के पास जाकर देखा तो नदी किनारे बड़े भाई हीरालाल मण्डावी के कपड़े, जैकेट, रैनकोट, छाता व झोला झाड़ी में टंगा था। वहां पर आसपास कोई नहीं था। नदी किनारे में पानी में उतरने के पैर के निशान हैं, नदी में काफी तेज बहाव था। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर मेरे परिजनों, रिश्तेदारों एवं गांव वालों के साथ आस-पास के गांव एवं रिश्तेदारी में खोजबीन एवं पता तलाश किये।

बड़े भाई हीरालाल का कहीं पता नहीं चला। जिनका हुलिया:-रंग सांवला, कद करीबन 55 फीट, बाल लम्बे काले व हल्के भूरे, दाड़ी मुंछ नहीं है। हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, गोंडी एवं हल्बी भाषा-बोली बोलता है कि सूचक की रिपोर्ट पर थाना कुकड़ाझोर में गुम इंसान क्रमांक 02 /2022 दिनांक 24.07.2022 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। उक्त गुम इंसान की पता तलाश कर पता चलने पर थाना कुकड़ाझोर सूचित करने हेतु एतराफ के थाना / जिलों में इश्तहार जारी करने हेतु प्रतिवेदन सादर प्रस्तुत हैं।

Exit mobile version