रवि साहू बने छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष
संभागीय महासचिव ने अभिषेक बेनर्जी नवनियुक्त अध्यक्ष की घोषणा
नारायणपुर ब्यूरो:- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर दुबे जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राज शार्दुल, संरक्षक प्रवीर बदेशा जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के *संभागीय महासचिव अभिषेक बेनर्जी* ने छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के नए जिलाध्यक्ष के पद पर *साधना न्यूज के ब्यूरो चीफ रवि साहू* के नाम की घोषणा की,
घोषणा पश्चात छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के सभी सदस्यों ने रवि साहू को शुभकामनाये एवम बधाईयां दी, नवनियुक्त अध्यक्ष रवि साहू ने बताया कि मैं संघ के द्वारा दिए गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करूंगा एवं संघ की एकता व मजबूती के लिए हर संभव प्रयत्न करूंगा इस अवसर पर संघ के संभागीय महासचिव अभिषेक बैनर्जी, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय नंदी, महासचिव संतनाथ उसेंडी, आकाश जैन, रोशन ठाकुर, अविनाश देवांगन, किशोर आर्य, गेंद लाल मरकाम, ब्रिज मानिकपुरी एवं हरिया सोनी एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित थे