रामकृष्ण मिशन आश्रम के तत्वाधान में फुटबॉल रेफरी ट्रेनिंग

रामकृष्ण मिशन आश्रम के तत्वाधान में फुटबॉल रेफरी ट्रेनिंग

नारायणपुर  : छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन, नारायणपुर जिला फुटबॉल संघ एवं आर.के.एम. फुटबॉल एकेडेमी के तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में दिनांक 30 जुलाई 2022 दिन शनिवार को एक दिवसीय फुटबॉल रेफरी प्रशिक्षण का कार्यशाला आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में कुल 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमें 4 बालिका भी शामिल हैं। मुख्य प्रशिक्षक के रूप भूतपूर्व फीफा रेफरी श्री रणधीर साव थे जो वर्तमान छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के रेफरी डिपार्टमेंट के हेड है। इन्होंने 134 अंतराष्ट्रीय मैच में मुख्य रेफरी के रूप में तथा 158 मैच में असिस्टेंट रेफरी के रूप में कार्य किये हैं।

साथ ही छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी श्री मोहनलाल जी, छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व रेफरी तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे श्री रूबी डेविड जी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के शुभारंभ में स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने अपने भाषण में बताया यह हमारे बच्चों के लिए रेफरी बनने के लिए एक सुनहरा मौका है इसका फायदा हमारे बच्चों ने लेना चाहिए। मोहन लाल जी ने बताया है अभी तक नारायणपुर जिले से एक भी AIFF से लाइसेंस प्राप्त रेफरी नही है अगर आप लोग अच्छे से यह प्रशिक्षण प्राप्त कर लेते हैं तो हमे नारायणपुर से कुछ अच्छे रेफरी मिल जाएंगे।
उद्घाटन सत्र में स्वामी अनुभवानंद, सह-सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, जिला फुटबॉल संघ के श्री अजीत मेनन सर उपस्थित थे ।
रेफरी बनने के लिए इस कार्यशाला में आशीष कुमार गोटा, रोहित यादव, लकी बघेल, राहुल पवार, सूरसिंह नूरेटी, सुखदेव वडदा, सुरेश कुमार ध्रुव, धन सिंह कोर्राम, श्रवण कुमार नेताम, प्रहलाद पट्टावी, गुड्डू वडडे, मनोज लेकाम, संतोष कोराम, मिथिलेश सलाम, रूपसिंह वड्डे, राजकुमार कचलाम, वीरेंद्र उईके, कु. अंजलि कच्लाम, कु.लक्ष्मी कचलाम,कु.सुमिता मरकाम, कु.रीना मंडावी, संतोष कुमार उसेंडी, सुकमन उसेंडी, सुरेश दोरपा, मोहन पोटाई, अशोक गावड़े, श्यामसिंह नुरेटी, गोरेलाल पोटाई, दीनबंधु तिग्गा, रेयसिंह करंगा, गुड्डू उसेंडी, रमेश कुमार वडडे, देवेंद्र टेकाम, मेहतर कोर्राम, देवोज्योति सिंह, अशोक उसेंडी, योगेश कुमार उईके, रमेश कुमार बघेल, आयतु ध्रुव, अभिजीत कोर्राम, संजू वडडे ने भाग लिया।

Exit mobile version