नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों में लगाई आग , नक्सलियों ने कर्मचारियों के मोबाइल और पैसा भी लूटे : घटना की पुष्टि एसपी सदानंद कुमार ने की हैं।

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों में लगाई आग , नक्सलियों ने कर्मचारियों के मोबाइल और पैसा भी लूटे

नारायणपुर के कड़ेनार और कड़ेमेटा के बीच में नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की। नक्सलियों ने बुधवार को दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। क्षेत्र में धौड़ाई बारसूर की सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। वारदात कड़ेनार पुलिस सहायता केंद्र और छोटेडोंगर  थाना क्षेत्र के  कड़ेमेडा में हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना कल रात की है नक्सलियों ने पहले काम कर रहे कर्मचारियों के 5 मोबाइल और लगभग 8 हजार रुपए लूट लिया और वाहनों को आग के हवाले किया जिसमे एक ट्रैक्टर आधा जला और वाहन अभी चालू कंडीशन में है । हालांकि पुलिस ने पहले ही चेतावनी दी थी। 

जानकारी के अनुसार, छोटेडोंगर  थाना क्षेत्र के कड़ेनार के पास सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। नक्सलियों ने बुधवार  रात को वहां दो ट्रैक्टर  वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे लोगों को धमकाया भी। 

नक्सलियों का 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहिद स्मृति  सप्ताह का एलान किया है।

नक्सलियों का शहीद सप्ताह चल रहा है इस दौरान नक्सली क्षेत्र में उत्पात मचाने से बाज नही आते 

नक्सली अपने पार्टी के सभी नक्सल लीडर और नक्सलियों के लड़ाकू दल के साथ क्षेत्र में अभियान चला रखा है यहां अभियान नारायणपुर जिला के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा ( माओवादी) ने किया है।

Exit mobile version