नारायणपुर-प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का पोस्टर वार महभियान शुरू- युवा मोर्चा

रोजगार की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय अभियान युवा मोर्चा

 

नारायणपुर-प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का पोस्टर वार महभियान शुरू- युवा मोर्चा

रोजगार की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय अभियान युवा मोर्चा

भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में रोजगार की मांग को लेकर एक महभियान की शुरुआत हो रही है इसकी पूरी जानकारी देते भारतीय जनता युवा मोर्चा नारायणपुर जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ के युवा लगातार बेरोजगारी के चलते कई प्रकार की तकलीफो का सामना करते दिखे है छत्तीसगढ़ की भुपेश बघेल जी की सरकार का युवाओ को लेकर थोड़ी भी गंभीरता नही यह सरकार युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाने के बजाय उन्हें गोबर बीनने के काम मे लगवाना चाहती हैं जिससे प्रदेस के युवा मानसिक रूप से बहोत प्रताड़ित होते जा रहे है और नशे की लत के शिकार होते दिख रहे है।

युवाओ की इन समस्याओं को देखते युवा मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रदेस की नाकारी लबरी सरकार के खिलाफ रोजगार दो भुपेश सरकार के आंदोलन की शुरुवात की जिसमे जिले में एस डी एम कार्यालय का घेराव विधायक निवास का घेराव जगह जगह चौपाल लगाकर बेरोजगारी फॉर्म भरवाने के बाद 24 अगस्त को रायपुर में एक वृहद आंदोलन किया जाना है जिसमे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करना तय किया है। जैकी ने बताया की नारायणपुर जिले में भी बाईस हजार से ज्यादा पंजीकृत बेरोजगार है जिनके रोजगार पर इस सरकार ने थोड़ी भी गंभीरता नही दिखाई है इन सब समस्या को लेकर आज जय स्तम्भ चौक में प्रदेस सरकार के खिलाप #रोजगार दो भुपेश सरकार कार्यक्रम की शुरुवात हुई जिसमें मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन जी संजय नंदी जी प्रताप मंडावी जी संजय तिवारी जी अभिषेक बेनर्जी सुदीप महामंत्री पंकज जैन राकेश कावड़े दीपेन्द्र भोयर सोमजी बिट्टू अंगिरा अमित रवि भीम राकेस राजेश लल्ला नाग सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारि मौजूद रहे।

Exit mobile version