जिला के अंदरूनी क्षेत्र में कोरोना विस्फोट, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना

जिला के अंदरूनी क्षेत्र में कोरोना विस्फोट, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना 

नारायणपुर- जिला फिर से कोरोना विस्फोट हुआ नारायणपुर से महज 35 किमी की दूरी पर ग्राम धौड़ाई में एक साथ 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। धौड़ाई में मिलती है 24×7चिकित्सा सेवाएं बीती रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौडाई में कोरोना की जांच के दौरान एक मरीज़ पॉजिटिव मिला। जिसके स्वास्थ्य को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक दवाइयां देकर उस कोरोना के मरीज़ को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया था। रात को जब डॉक्टर कमलेश इज़ारदार एवम मोहित सिन्हा (एम. एल. टी.) के द्धारा होम आइसोलेशन का औचक निरीक्षण किया गया तो दरवाजे के सामने दर्जन भर चप्पलों को देखकर दोनों हैरान रह गए और आशंका भी हुआ कि शायद होम आइसोलेशन ब्रेक हो गया होगा। जब दरवाजा खटखटाए तो पाया कि एक कमरे के अंदर दस लोग थे। डॉक्टर ने सबसे पहले उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उसके संपर्क में आए हुए सभी लोगों का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर पीएचसी में जाकर कोरोना जांच करवाने के लिए काउंसलिंग किया । लोग तैयार हुए और रात को लगभग 10 बजे, संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना जांच हुआ जिसमें कुल 17 में से 8 लोग पॉजीटिव पाए गए। तत्काल डॉक्टर ने अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराया और दवाइयां देकर होम आइसोलेशन किया।

Exit mobile version