
सीईओ जिपं देवेश ध्रुव ने नरवा कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा कर दिए निर्देश
नारायणपुर 16 जुलाई, 2022- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश ध्रुव ने आज नरवा कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक नरवा में किए कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नरवा विकास अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित तकनीकी सहायकों एवं उप अभियंताओं को कार्यों की प्रगति, गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं स्वीकृति हेतु शेष कार्यों का प्राथमिकता के साथ प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान तकनीकी सहायकों एवं उप अभियंताओ ने नरवा के क्षेत्र भ्रमण के प्रतिवेदन पर चर्चा किया गया और समीक्षा की गई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को पुनरीक्षित करते हुए आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत ओरछा अंतर्गत नरवा में कार्यो की प्रगति धीमी होने के कारण तकनीकी सहायकों एवं उपअभियंताओं को निर्देश दिए की कार्ययोजना अनुसार कार्य कर तत्काल कार्य पूर्ण करें। समीक्षा बैठक के दौरान एपीओ मनरेगा, सीईओ जनपद पंचायत नारायणपुर, एसडीओ आर ई एस नारायणपुर एवं ओरछा, पीओ नारायणपुर तथा नरवा विशेषज्ञ जिला पंचायत एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे