नारायणपुर में पहली बार नारायणपुर की अंडर-17 बालिका संभाग स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप में भाग लेगी

नारायणपुर में पहली बार नारायणपुर की अंडर-17 बालिका संभाग स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप में भाग लेगी

नारायणपुर- जिला के लिए खुशी की बात है कि अब नारायणपुर की गर्ल्स की टीम भी फुटबॉल की दुनिया में आगे आ रही है l नारायणपुर जिला से अधिकतर फुटबॉल में बॉयस की टीम ही भाग लेता था पर अब गर्ल्स टीम भी भाग लेने लगी है l जगदलपुर में दिनांक 25/7/2022 को होने वाली सुब्रतो मुखर्जी चयन प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की टीम भाग लेगी l इस प्रतियोगिता में जो भी टीम विनर होगी वहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगी l यह सभी गर्ल्स 2 साल से लामा फुटबॉल अकैडमी में शिवराम लाम और मनीराम नेताम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे है l यह सभी गर्ल्स आने वाले समय में छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में रजिस्टर्ड हो चुके हैं और इसके लिए अभ्यास भी चल रहा है l

नारायणपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक उसेंडी सर,जिला फुटबॉल संघ के सेक्रेटरी अजीत मैनन, लामा फुटबॉल एकेडमी के अध्यक्ष फारुकी सर , जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री पंकज जैन , छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गुड्डू राव, नारायणपुर कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष आकाश सिंह राठौर , सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी रामसाय वडे सर, जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष अनुराग ,आरकेएम फुटबॉल अकैडमी के कोच हनुमंत राव सर , लोचन बघेल सर, गर्ल्स स्कूल बंगला पारा के पी टी आई फारूक सर , समस्त भूतपूर्व खिलाड़ी खेमलाल कश्यप सर, डूंगरराम सर, बंसीलाल, गुड्डू राम, आशीष गोटा, आदि ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी l

Exit mobile version